नई दिल्ली@पराग जैन बने भारत की खुफिया एजेंसी आरएडब्ल्यू के नए चीफ

Share


नई दिल्ली,28 जून 2025 (ए)। नरेंद्र मोदी सरकार ने शनिवार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पराग जैन को भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग का नया चीफ नियुक्त किया है। पंजाब कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी पराग जैन 1 जुलाई को दो वर्ष की अवधि के लिए आरएडब्ल्यू चीफ का कार्यभार संभालेंगे और वर्तमान प्रमुख रवि सिन्हा का स्थान लेंगे। रवि सिन्हा का कार्यकाल 30 जून को समाप्त होगा। बता दें कि आरएडब्ल्यू भारत की वो खुफिया एजेंसी है जो देश के बाहर का खुफिया ऑपरेशन देखती है।


Share

Check Also

जयपुर@हरिद्वार में अस्थियां विसर्जन करके लौट रहे परिवार की कार नाले में गिरी,सात लोगों की मौत

Share जयपुर,14 सितम्बर 2025 (ए)। जयपुर में एक कार बेकाबू होकर रिंग रोड से नीचे …

Leave a Reply