नई दिल्ली@ वंदे भारत ट्रेन में ‘वाटरफॉल’

Share

@ छत से अचानक टपकने
लगा पानी, मचा बवाल
नई दिल्ली,27 जून 2025 (ए)।
हाईस्पीड और हाईटेक सुविधाओं से लैस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की छत से अचानक पानी टपकने लगा। बताया जा रहा है कि, 22415 वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत के एक कोच की छत से पानी टपकने से यात्रियों का सामान ख़राब हो गया। इतना ही नहीं सीटें भी गीली हो गई। जिसके बाद रेलवे की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े होने लगे। यात्रियों ने सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो शेयर किया हैं।
एक यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा 22415 वंदे भारत
एक्सप्रेस में फ्री में वाटरफॉल मिल रहा है। कई यात्रियों को रेनकोट पहनना पड़ रहा है। इसके साथ शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि वेंट से लगातार पानी गिर रहा है और यात्रियों के बैग, सीटें और फर्श पूरी तरह भीग चुके हैं।
एसी भी फेल,स्टाफ पर लापरवाही का आरोप
एक अन्य यात्री ने वीडियो साझा करते हुए रेलवे से टिकट का पूरा रिफंड मांगा। उन्होंने कहा कि ्रष्ट भी काम नहीं कर रहा था और कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकाला गया। उन्होंने लिखा कि, प्रीमियम किराया देने के बावजूद यात्रा बेहद खराब रही, ट्रेन स्टाफ गैरजिम्मेदाराना रवैया अपना रहा था।


Share

Check Also

जयपुर@हरिद्वार में अस्थियां विसर्जन करके लौट रहे परिवार की कार नाले में गिरी,सात लोगों की मौत

Share जयपुर,14 सितम्बर 2025 (ए)। जयपुर में एक कार बेकाबू होकर रिंग रोड से नीचे …

Leave a Reply