नई दिल्ली@अब नितीश राणा भी बदलेगा अपनी टीम

Share


नई दिल्ली, 26 जून 2025। अब एक और क्रिकेट खिलाड़ी अपनी टीम बदलने की तैयारी में है। जल्द ही इस पर आखिरी फैसला हो जाएगा। हम बात कर रहे हैं नितीश राणा की। जो पिछले कुछ साल से अपना डोमेस्टिक क्रिकेट यूपी की टीम के लिए खेल रहे थे, लेकिन अब वे फिर से दिल्ली वापस जाना चाहते हैं। इससे पहले भी वे दिल्ली के लिए खेल चुके हैं।
यूपी से फिर दिल्ली आने वाले हैं नितीश राणा
नितीश राणा ने करीब दो साल पहले ही दिल्ली को छोड़कर यूपी के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का फैसला किया था। लेकिन अब लगता है कि उनका यूपी से मन भर गया है। अब वे फिर से अपने मूल राज्य दिल्ली लौटने वाले ​हैं। क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है।
रि​पोर्ट में दावा किया गया है कि नितीश राणा को यूपीसीए यानी उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से एनओसी मिल गई है। अगले सीजन जब वे डोमेस्टिक क्रिकेट खेलेंगे तो दिल्ली के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
यूपी से मिल चुकी है राणा को एनओसी
रिपोर्ट में यूपीसीए की ओर से कहा गया है कि नितीश राणा ने एनओसी मांगी थी, जो उन्हें दे दी गई है। जब टीम बदलने की वजह के बारे में पूछा गया तो बताया गया कि उनका कुछ पारिवारिक कारण है। इस बीच डीडीसीए के सचिव ने भी इस बात की पुष्टि की है कि यूपी से राणा को एनओसी मिल गई है, हालांकि डीडीसीए को अभी इसकी प्रति नहीं मिली है। जब एनओसी मिल जाएगी, उसके बाद ही नितीश राणा के खेलने को लेकर कुछ कहा जा सकेगा।


Share

Check Also

अंबिकापुर@बाइक रैली के नाम पर चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाले युवक गिरफ्तार

Share अंबिकापुर,20 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के आधार पर थाना …

Leave a Reply