
अंबिकापुर,25 जून 2025 (घटती-घटना)। बैंक व जिला प्रशासन की टीम ने शहर के गुदरी चौक स्थित ज्वेलरी शॉप व होटल को सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि बैंक द्वारा बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद भी संचालक द्वारा लोन की राशि जाम नहीं किए जाने पर कार्रवाई की गई है।
शहर के गुदरी चौक के पास हरिओम ज्वेलर्स व होटल माउंटेन है। दोनों का संचालक एक ही है। संचालक ने वर्ष 2019 में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया से हॉटल निर्माण और व्यवसाय करने लिया 3 करोड रुपए लोन लिया था। कोविड काल के दौरान ज्वेलरी शॉप व हॉटल के संचालक ने बैंक का ईएमआई का भुगान नहीं किया था। बैंक द्वारा बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद भी संचालक द्वारा लोन की राशि का भुगातन नहीं किया जा रहा था। इस स्थिति में बैंक प्रबंधन ने लगभग 1 करोड़ 50 लाख रुपए वन टाइम सेटलमेंट करने संचालक को मौका दिया था। इसके बावजूद भी संचालक द्वारा सेटलमेंट नहीं किया गया। इसके बावजूद भी बैंक द्वारा नोटिस दी गई थी। इसके बाद बुधवार को सेंट्रल बंैंक ऑफ इंडिया ने जिला प्रशासन व पुलिस बल की उपस्थिति में ज्वेलरी दुकान व होटल को सील कर दिया है।