पहलगाम,23 जून 2025 (ए)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हिंदू पर्यटकों पर हुए हमले के मामले में एनआईए को बड़ी कामयाबी मिली है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने रविवार दो कश्मीरियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने आतंकियों को पनाह दी और हमले से पहले उनकी मदद की थी। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान पहलगाम के बटकोट में रहने वाले परवेज अहमद जोथर और हिल पार्क निवासी बशीर अहमद जोथर के रूप में हुई है।
