टीएमसी पर आरोप
कोलकाता,23 जून 2025 (ए)। पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में आज कालीगंज सीट पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती के दौरान एक देसी बम फटने से नौ साल की एक लड़की की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पार्टी की जीत का जश्न मना रहे तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक सीपीएम समर्थक के घर पर देसी बम फेंक दिए, जिसके विफोट में 9 साल की बच्ची तमन्ना खातून गंभीर रूप से घायल हो गई।पुलिस प्रमुख के अमरनाथ इस बात की पुष्टि नहीं कर पाए कि इस दुखद घटना का कोई राजनीतिक संबंध है या नहीं।
