लखनऊ@ इंडिया गठबंधन यूपी में मिलकर लड़ेगा विधानसभा चुनाव

Share


सीटों पर बन जाएगी सहमति
लखनऊ,17 जून 2025 (ए)।
सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन एकजुट है। इंडिया गठबंधन मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगा। हम उस समय सीटों पर बात कर लेंगे। समाजवादी पार्टी किसी सांसद के बयान या किसी के ट्वीट और सोशल मीडिया पर लिखने पर कुछ भी नहीं कहना चाहती है।
अखिलेश यादव मंगलवार को प्रदेश सपा मुख्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कारोबार, नौकरी और रोजगार भाजपा सरकार के एजेंडे में नहीं है। भाजपा सरकार ने महंगाई, बेरोजगारी को बढ़ाया है। देश का पूरा बाजार विदेशियों के हाथ में दे दिया है। जो लोग खुद को राष्ट्रवादी कहते हैं, स्वदेशी की बात करते हैं,उन्होंने एफडीआई लाकर और नीतियां बनाकर देश का बाजार विदेशी सामानों से पाट दिया। उन्होंने योगी सरकार के आपसी अंतर विरोध भी सामने रखे।


Share

Check Also

त्रिवेंद्रम@ फ्लाइट में बची 5 सांसदों की जान

Share त्रिवेंद्रम से दिल्ली जा रही विमान चेन्नई डायवर्ट,2 घंटे हवा में भटकती रहीत्रिवेंद्रम,11 अगस्त …

Leave a Reply