अंबिकापुर,08 जून 2025 (घटती-घटना)। 50 हजार रुपए लेकर जमीन का एग्रीमेंट कराकर पुनः दूसरे से बचने के मामले में दरिमा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार अजय पांडेय अंबिकापुर के केदारपुर का रहने वाला है। वह 5 जून 2024 को दरिमा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह पुलिस को बताया था कि दरिमा निवासी बलीराम की गांव में ही स्वामित्व की जमीन थी। जिसे वह बचना चाहता था। दोनों के बीच 5 लाख में सौदा तय हुआ था। अजय ने 50 हजार रुपए चेक के माध्यम से एडवांस जमीन के लिए दिए थे। और 28 जुलाई 2023 को जमीन का रजिस्टर्ड एग्रीमेंट किया गया था। बलीराम ने उक्त जमीन का कजा भी अजय को दे दिया था। इसके बाद 12 सितंबर को बलीराम ने जिस जमीन का 50 हजार रुपए लिए थे और एग्रीमेंट किए थे उसे निरस्त किए बिना छल पूर्वक दूसरे को बिक्री कर दिया। जब इसकी जानकारी अजय पांडेय को हुई तो वह मामले की रिपोर्ट दरिमा थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कर रही थी। पुलिस ने एक साल बाद आरोपी बलिराम पिता रामप्रसाद उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम खजुरी थाना दरिमा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
