सूरजपुर@शासकीय महाविद्यालय सूरजपुर के वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों ने नयनपुर औद्योगिक क्षेत्र का किया शैक्षणिक भ्रमण

Share

सूरजपुर 31 मई 2025 (घटती-घटना)। शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोार महाविद्यालय सूरजपुर के वाणिज्य विभाग एम.कॉम. द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने औद्योगिक क्षेत्र नयनपुर का शैक्षणिक भ्रमण किया। यह भ्रमण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच.एन दुबे और वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष श्री सी.बी. मिश्रा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम विद्यार्थियों ने अमन एग्रों प्राइवेट लिमिटेड में राईस मिल प्लांट एवं फोर्टिफाइड राईस प्रोसेसिंग प्लांट का अवलोकन किया तथा इस प्लांट में टूटे चावल से उच्च गुणवता युक्त फोर्टिफाइड राईस निर्माण की प्रक्रिया के बारे में श्री कृष्णा जी के द्वारा विस्तार से विद्यार्थियों को समझाया गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने इन्द्रा पावरजेन प्राइवेट लिमिटेड थर्मल पावर प्लांट का भ्रमण किया इस प्लांट में विद्यार्थियों ने श्री अकाश मिश्रा जी से चावल की भूसी एवं कोयले से विद्युत उत्पादन की प्रक्रिया को समझा एवं अवलोकन किया। तत्पश्चात यू.बी. वेन्चर्स प्राइवेट लिमिटेड में टी.एम.टी. सरिया निर्माण की प्रक्रिया का अध्ययन किया। इसमें विजय कुमार जी ने सम्पूर्ण प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी विद्यार्थियों को दी। इस शैक्षणिक भ्रमण में स्नातकोार कक्षाओं के विद्यार्थी शामिल हुए। इससे विद्यार्थियों को विभिन्न उद्योगों की उत्पादन की प्रक्रिया को जानने एवं समझने का अवसर प्राप्त हुआ। यह भ्रमण विद्यार्थियों के लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक रहा है। इस शैक्षणिक भ्रमण में विभाग के अतिथि व्याख्यता श्री जितेन्द्र कुमार यादव एवं दिव्यादित्य सिन्हा की सक्रिय भूमिका रही। इस शैक्षणिक भ्रमण को सफल बनाने में अवधेश कुमार कुशवाहा, जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग का विशेष योगदान रहा।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply