नई दिल्ली@हरियाणा की राजमिस्त्रीकी बेटी पूजा का कमाल

Share

नई दिल्ली, 31 मई 2025। दक्षिण कोरिया के गुमी में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का चौथा दिन भारतीय महिला एथलीटों के लिए एक उल्लेखनीय दिन रहा, जिन्होंने 2 स्वर्ण पदक और 1 रजत पदक जीता। कुल मिलाकर, भारतीय एथलीटों ने 4 स्पर्धाओं में पोडियम फिनिश हासिल की और अपने प्रदर्शन से 4 अविश्वसनीय कहानियां
लिखीं. लेकिन,इसमें सबसे प्रेरणादायक कहानी पूजा की रही है, जिन्होंने काफी संघर्षों का सामना करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया।18 वर्षीय पूजा ने महिलाओं की ऊंची कूद में 1.89 मीटर की छलांग लगाकर देश के लिए स्वर्ण पदक जीता,जो 2000 में बॉबी एलॉयसियस की जीत के बाद से पहला स्वर्ण पदक है। युवा खिलाड़ी ने अपना खुद का अंडर-20 राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा,लेकिन 2012 में सहाना कुमारी द्वारा बनाए गए 1.92 मीटर के सीनियर राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोडऩे से चूक गईं।


Share

Check Also

अंबिकापुर@बाइक रैली के नाम पर चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाले युवक गिरफ्तार

Share अंबिकापुर,20 अगस्त 2025 (घटती-घटना)। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के आधार पर थाना …

Leave a Reply