अंबिकापुर,26 मई 2025 (घटती-घटना)। कीटनाशक का सेवन किए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गणतपुर निवासी अनक साय और पूरे परिवार के सदस्य खाना खाकर 25 मई की रात को सो रहे थे। देर रात 3.30 बजे मनुएल किण्डो 22 वर्ष रोते-रोते अपने पिता अनक साय के पास पहुंचा और बताया कि वह टेंशन में कीटनाशक का सेवन कर लिया है। आगे वह कुछ बता पाता, इसके पहले बेहोश हो गया। स्वजन उसे पत्थलगांव स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, यहां से रेफर करने पर 26 मई को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लेकर पहुंचे, यहां इलाज के दौरान सुबह 8.30 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन के सुपुर्द कर दिया है।
