नई दिल्ली,@ भारत का पाकिस्तान पर फिर सख्त कार्यवाही

Share

24 घंटे में हाई कमीशन के एक और अधिकारी को देश छोड़ने का आदेश…
नई दिल्ली,21 मई 2025 (ए)।
पाकिस्तान हाई कमीशन के एक अधिकारी को भारत सरकार ने 24 घंटे के अंदर देश छोड़ने का आदेश दिया है। भारत ने पाकिस्तान हाई कमीशन के एक अधिकारी को पर्सोना नॉन ग्राटा घोषित किया है। इसका मतलब है कि भारत सरकार उन्हें स्वीकार नहीं करती है। उन पर आरोप है कि उन्होंने ऐसे काम किए जो उनके पद के नियमों के खिलाफ थे,इसलिए,उन्हें भारत छोड़ने के लिए कहा गया है। कुछ दिन पहले भी एक पाक अधिकारी को पर्सोना नॉन ग्राटा घोषित किया गया था। भारत सरकार ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब दोनों देशों के बीच तनातनी चरम पर है। बुधवार को पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी चार्ज डी’अफेयर को तलब कर एक डिमार्शे (कूटनीतिक विरोध पत्र) सौंपा गया। उन्हें स्पष्ट निर्देश दिया गया कि भारत में तैनात कोई भी पाकिस्तानी राजनयिक या अधिकारी अपने विशेषाधिकारों और दर्जे का दुरुपयोग न करे। बता दें कि पर्सोना नॉन ग्राटा किसी भी विदेशी राजनयिक को अवांछनीय घोषित करने की वह स्थिति होती है, जिसमें उसे मेजबान देश से तुरंत चले जाने को कहा जाता है। यह कूटनीतिक स्तर पर बेहद सख्त और गंभीर प्रतिक्रिया मानी जाती है।
हाईकमीशन प्रभारी को दिया नोटिस भी
साथ ही एमईए ने पाकिस्तानी हाईकमीशन के प्रभारी को ऐसे मामलों को लेकर एक एक डिमार्शे भी जारी किया है, जिसमें उन्हें इस बात को लेकर आगाह किया गया है कि भारत में अब कोई भी पाकिस्तानी राजनयिक या अधिकारी अपने विशेषाधिकारों का दुरुपयोग न करे।
प्रेस रिलीज में क्या कहा गया?
एमईएने जारी प्रेस रिलीज में कहा कि भारत सरकार ने आज नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाईकमीशन में कार्यरत एक पाकिस्तानी अधिकारी को देश में अपने आधिकारिक दर्जे के विपरीत गतिविधियों में संलिप्त पाया,इस कारण उसे अब अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया है। भारत सरकार ने उस अधिकारी को 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने को कहा है।
साथ ही पाकिस्तान हाईकमीशन के प्रभारी डी’अफेयर्स को आज इस संबंध का एक डिमार्शे भी जारी किया गया। उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि भारत में कोई भी पाकिस्तानी राजनयिक या अधिकारी किसी भी तरह से अपने विशेषाधिकारों और दर्जे का दुरुपयोग न करे।
दानिश को निकाला जा चुका है बाहर
इससे पहले भारत सरकार ने अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश को अवांछित व्यक्ति घोषित कर देश छोड़ने का कहा था। भारत सरकार ने दानिश को अपने पद और विशेषाधिकारों के विपरीत भारत में जासूसी करने के आरोप में बीते 13 मई को देश छोड़ने का आदेश दे दिया था।


Share

Check Also

मुजफ्फरपुर@ पड़ोसी मुल्क पर भड़के बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री

Share मुजफ्फरपुर ,21 मई2025 (ए)। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भारत …

Leave a Reply