अंबिकापुर,21 मई 2025 (घटती-घटना)। महिला से बलात्कार के मामले में मणिपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला का अपहरण कर अपने किराए के मकान में दस दिनों तक रखकर बलात्कार किया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार 28 अपै्रल को पीडि़ता अपने ससुराल में थी। वह किसी काम से घर से बाहर निकली थी। तभी एक युवक महिला को बोला की मेरे पास तुम्हारा एक फोटो है जो तुम्हारे ससुराल वालों को दिखा देंगे तो तुम मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगी। और तेरा पति तुम्हे छोड़ देगा। युवक उसे डरा धमका अपने बाइक में बैठाकर अपने किराए के मकान स्थित भाथूपारा ले गया और उससे दस दिनों तक रखकर बलात्कार किया। इधर उसके ससुराल वाले महिला के गायब होने पर उसकी गुमशुदगी मणिपुर थाने में दर्ज कराई थी। इसी बीच 7 मई को पुलिस व परिजन ने महिला को बरामद किया। महिला के साथ हुए बलात्कार की जानकारी होने पर उसका पति उसे रखने से इंकार कर दिया। इसके बाद पीडि़ता ने मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाने में दर्ज कराई थी। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी लराखन उम्र 22 वर्ष निवासी मानिकप्रकाशपुर को को गिरफ्तार किया है।
