अंबिकापुर@डॉक्टर पर पोस्टमार्टम के लिए पैसे मांगने का आरोप

Share

डबरी में डूबने से दो चचेरे मासूम भाइयों की मौत,बाइक पर ही लेकर गए शव


  • अंबिकापुर,19 मई 2025 (घटती-घटना)। रघुनाथपुर चौकी अंतर्गत ग्राम सिलसिला में रविवार को एक हृदय विदारक घटना में दो मासूम चचेरे भाइयों की मौत डबरी में डूबने से हो गई। इस घटना के बाद एक और दुखद पहलू यह है कि समय पर मुक्तांजलि नहीं मिलने पर पोस्टमार्टम के बाद दोनों मासूम के शव को बाइक से ले जाना पड़ा। परिजनों ने पोस्टमार्टम कर रहे डॉक्टर पर भी रुपए मांगने का आरोप लगाया है।
    मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सिलसिला निवासी दो चचेरे भाई 5 वर्षीय सूरज और 5 वर्षीय जुगनू गिरी रविवार को खेलते-खेलते घर से कुछ दूर डबरी के पास पहुंच गए थे। उसी में डूबने से दोनों की मौत हो गई। परिवार वालों को जब इसका पता लगा तो तत्काल दोनों को डबरी से बाहर निकाल कर रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद अस्पताल के द्वारा पुलिस को इसकी सूचना देनी थी परंतु ऐसा कुछ नहीं हुआ। परिजन दोनों मासूम के शवों को लेकर घर चले गए। अस्पताल से दोनों बच्चों के शव के गायब हो जाने पर हडकंप मच गया। सूचना पर रघुनाथपुर पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह ग्राम सिलसिला पहुंचकर पुलिस ने परिजनों को समझाया। और दोनों बच्चों के शव को वापस अस्पताल लाया गया। शाम हो जाने के कारण रविवार को उनका पोस्टमार्टम नहीं हो सका था। परिजनों ने आरोप लगाया कि जिस डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम किया गया उसके द्वारा यह कहा गया कि कल पोस्टमार्टम करते तो पैसा नहीं लगता परंतु आज 10-10 हजार लगेगा। किसी तरह पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन शव को घर ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गुहार लगाई। उन्हें बताया गया कि वाहन अंबिकापुर या फिर धौरपुर से आएगा जिसमें समय लग जाएगा। आखिरकार परिजन दो बाइक में दोनों बच्चे का शव लेकर अपने घर रवाना हुए।

Share

Check Also

अंबिकापुर@युवाओं और किसानों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में होगी नई पहल

Share तेलघानी उद्योग युवाओं और किसानों के लिए आत्मनिर्भरता का माध्यम बनेगाःजितेन्द्र साहू अंबिकापुर,19 मई …

Leave a Reply