श्रीनगर ,13 अक्टूबर 2021 (ए )। पुलवामा के त्राल में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में जैश ए मोहम्मद के टॉप कमांडर शम सोफी को मार गिराया है। आतंकियों से मुठभेड़ अभी भी जारी है। सेना और पुलिसकर्मियों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जम्मू कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने जैश कमांडर के मारे जाने की पुष्टि की है। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपुरा के त्राल इलाके के तिलवानी मोहल्ला वाग्गड़ में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बल पर गोलीबारी के बाद अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि आतंकवादी की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष कमांडर शम सोफी के तौर पर हुई है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘जैश-ए-मोहम्मद का शीर्ष कमांडर शम सोफी मुठभेड़ में मारा गया।’
पिछले तीन दिनों के भीतर सुरक्षा बलों ने आठ आतंकी मार गिराए हैं। शोपियां जिला के फेरीपोरा में चंद घंटों के अंतराल पर पांच तथा अनंतनाग तथा बांदीपोरा में क्रमश: एक-एक आतंकवादी मारे गए हैं। शोपियां के फेरीपोरा इलाके में घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान पहली मुठभेड़ हुई। पिछले 30 घंटे में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच यह पांचवी मुठभेड़ है।
Check Also
नई दिल्ली@ आरएसएस ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले की कड़ी निंदा की
Share नई दिल्ली,05 नवम्बर 2024 (ए)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील …