नई लिल्ली,19 मई 2025(ए)। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक के बाद एक फिल्मों के साथ पर्दे पर धमाल मचा रहे हैं। इन दिनों वे सिनेमाघरों में केसरी 2 से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं। वहीं अब खबर है कि अक्षय कुमार की हिट फिल्म ओएमजी का तीसरा सीम्ल भी कंफर्म होती दिख रही है। फिल्म मेकर अमित राय और अक्षय कुमार के बीच ओएमजी 3 की स्कि्रप्ट को लेकर बातचीत हुई है। पिंकविला की रिपोर्ट में लिखा है-अमित राय के पास ओह माय गॉड 3 (ओह माय गॉड 3) के लिए कई आईडिया थे और उन्होंने अक्षय कुमार के साथ पूरे स्टे के दौरान सभी पॉइंटर्स पर बात की।दोनों ने सभी आईडियाज पर बात की और ओह माय गॉड 3 में अपनाए जा सकने वाले मुमकिन नए रूट्स पर भी चर्चा की।इरादा सबसे पसंदीदा फ्रेंचाइजी को जारी रखने और 2026 में तीसरे भाग को फ्लोर पर
