नई लिल्ली@ रोते हुए दिखा वैभव सूर्यवंशी …जो बताया उस पर नहीं होगा यकीन

Share


नई लिल्ली,19 मई 2025(ए)। वैभव सूर्यवंशी क्यों रोए? इसका जवाब भी वैभव सूर्यवंशी ने ही दिया है.उन्होंने अपने रोने के पीछे के अंदर की कहानी बताई हैै। वैभव सूर्यवंशी ने ये बातें पंजाब किंग्स के खिलाड़ी और अपने बहुत अच्छे दोस्त मुशीर खान को बताई है। आइपीएल के अपने डेब्यू मैच में आउट होने के बाद रोते हुए नजर आए थे वैभव सूर्यवंशी. क्रीज से डगआउट तक का सफर उन्होंने आंखों को मलते हुए पूरा किया था। तब हर किसी के जहन में यही सवाल था कि क्यों रोए वैभव? सोशल मीडिया पर भी वैभव सूर्यवंशी के रोने की ही चर्चा थी। लेकिन अब खुद वैभव सूर्यवंशी ने बता दिया है कि उस रोज हुआ क्या था?
आईपीएल डेब्यू पर आउट होने के बाद क्यों रोए थे वैभव?
तारीख 19 अप्रैल 2025.संजू सैमसन के चोटिल होकर बाहर बैठने के चलते वैभव सूर्यवंशी को अपना पहला आईपीएल मैच खेलने का मौका मिला. और पहले ही मैच में 20 गेंदों पर 34 रन का धमाका कर उन्होंने बता दिया कि क्यों उनकी इतनी चर्चा हो रही थी। हालांकि,जितनी उनकी आईपीएल डेब्यू इनिंग ऐतिहासिक रही,उतनी ही ऐतिहासिक वो तस्वीर भी हो गई,जो उनके आउट होने के बाद दुनिया के सामने आई।
वैभव ने मुशीर को बताया सारा सच…
सामने आई तस्वीर से यही लग रहा था कि वैभव सूर्यवंशी रो रहे थे। मगर अब वैभव सूर्यवंशी ने खुद उस रोने के वाली फोटो का पूरा सच बयां किया है. ऐसा उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाड़ी और अपने बहुत अच्छे दोस्त मुशीर खान के पूछे जाने पर किया, जिसका वीडियो भी अब राजस्थान रॉयल्स की ओर से शेयर किया गया है।
वैभव ने जो बताया उस पर नहीं होगा यकीन
वैभव सूर्यवंशी ने कहा कि वो बताते हैं,उस दिन हुआ क्या था? वैभव सूर्यवंशी के मुताबिक उस रोज वो रो नहीं रहे थे। उनकी आंखों में दर्द बहुत था और आउट होते ही उन्होंने ऊपर स्क्र ीन की ओर देखा. ऐसा करने के दौरान आंख पर लाइट पड़ गई,जिसके बाद वो आंख मसलने लगे। उन्होंने मुशीर को बताया कि जैसे ही वो ग्राउंड के बाहर पहुंचे तो डगआउट में बैठे साथी खिलाडç¸यों ने भी उनसे यही सवाल किया था। मगर सच तो ये है कि वो रोए नहीं थे।तस्वीर को देखकर तो यही लगता है,जो दिख रहा था वही सच है. इसलिए वैभव ने मुशीर को जो बताया उसे माना तो जा सकता है मगर उस पर यकीन करना मुश्किल है.


Share

Check Also

अंबिकापुर@एसीबी की दूसरी कार्रवाई,कारोबारीव सप्लायर के घर में मारे छापे

Share अंबिकापुर,19 मई 2025(घटती-घटना)। एसीबी की टीम ने सोमवार को कारोबारी व सप्लायर अशोक अग्रवाल …

Leave a Reply