अंबिकापुर@शासकीय चावल हेरा फेरी किए जानेके मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Share


  • अंबिकापुर,18 मई 2025 (घटती-घटना)। शासकीय चावल की हेरा-फेरी के मामले में दर्द अपराध के आधार पर कमलेश्वर पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
    जानकारी के अनुसार खाद्य निरीक्षक मैनपाट नवीन सिंह ने 26 जुलाई 2024 को थाना कमलेश्वरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया था कि शासकीय उचित मूल्य दुकान कलजीवा के संचालक/विक्रेता बलराम केरकेट्टा एंव समिति की उपाध्यक्ष जलसो पन्ना द्वारा माह अप्रैल एंव मई 2024 का खाद्यान वितरण के दौरान 17 राशन कार्ड धारियों को 1 माह का ही चावल प्रदाय किया है। परन्तु आनलाईन में 2 माह का चावल जारी किया गया है। शासकीय सम्पति खाद्यान सामग्री चावल का अफरातफरी कर फर्जी तरिका से गबन करना पाया गया है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले की विवेचना कर रही थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने बलराम केरकेटटा पिता लाल साय केरकेटटा उम्र 46 वर्ष निवासी कलजीबा जंगलीजोबा थाना कमलेश्वरपुर व जलसो पन्ना पति मेश पन्ना उम्र 32 वर्ष निवासी मालतीपुर जंगलीजोबा थाना कमलेश्वरपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420,409,34 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3,7 के तहत कार्रवाई कर जय दाखिल कर दिया है।

Share

Check Also

अंबिकापुर@युवाओं और किसानों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में होगी नई पहल

Share तेलघानी उद्योग युवाओं और किसानों के लिए आत्मनिर्भरता का माध्यम बनेगाःजितेन्द्र साहू अंबिकापुर,19 मई …

Leave a Reply