अंबिकापुर@2 कारोबारी भाइयों के घर एसीबी का छापा, खंगाले दस्तावेज

Share


  • अंबिकापुर, 17 मई 2025 (घटती-घटना)। शहर के कपड़ा कारोबारी व सप्लायर फर्म के निवास पर शनिवार की अलसुबह एसीबी और ईओडल्यू की टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारा है। सप्लायर फर्म धजाराम-विनोद कुमार अग्रवाल के नाम से है। इसके संचालक अशोक अग्रवाल व मुकेश अग्रवाल हैं। इन पर डीएमएफ मद से करोड़ रुपए की सप्लाई में बड़ा घोटाला करने का आरोप है। दोनों के खिलाफ डीएमएफ घोटाले में एफआईआर भी दर्ज है। इसके पूर्व ईडी की टीम कारोबारी भाइयों के घर छापा मार चुकी है।
    बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह करीब 4 बजे एसीबी और ईओडल्यू की टीम कपड़ा कारोबारी व सप्लायर फर्म धजाराम विनोद अग्रवाल के संचालक भाइयों अशोक अग्रवाल व मुकेश अग्रवाल के निवास पर दो गाडिय़ों में पहुंची। उन्होंने दरवाजा खुलवाकर जांच शुरु की। घर के किसी भी सदस्य को बाहर नहीं निकलने दिया गया है। दरवाजा बंद कर टीम दस्तावेज खंगालने के अलावा कारोबारी भाइयों से पूछताछ कर रही है। दोनों पर डीएमएफ घोटाले में एफआईआर दर्ज है। बताया जा रहा है कि सप्लायर फर्म धजाराम विनोद कुमार के संचालकों द्वारा पूर्व के कांग्रेस शासनकाल में महिला बाल विकास विभाग व आदिम जाति कल्याण विभाग में करोड़ों रुपए की सप्लाई की गई थी। दोनों कारोबारी भाइयों का नाम डीएमएफ घोटाले की एफआईआर में भी दर्ज है।हम आपको बता दें कि इसके पूर्व धजाराम विनोद कुमार सप्लायर फर्म के संचालकों मुकेश अग्रवाल व अशोक अग्रवाल के घर ईडी की टीम भी छापा मार चुकी है। इस दौरान घर से ईडी की टीम काफी दस्तावेज जत कर चुकी है। बंद मकान में क्या कार्रवाई हो रही है,इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है।

Share

Check Also

अंबिकापुर@युवाओं और किसानों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में होगी नई पहल

Share तेलघानी उद्योग युवाओं और किसानों के लिए आत्मनिर्भरता का माध्यम बनेगाःजितेन्द्र साहू अंबिकापुर,19 मई …

Leave a Reply