अंबिकापुर@सडक किनारे खड़ी 2 बसें जल कर खाक

Share


  • अंबिकापुर,15 मई 2025 (घटती-घटना)। शहर के संजय पार्क के पास कचरे के ढेर में लगी आग ने गुरुवार की सुबह 2 बसों को अपनी चपेट में ले लिया। आग से बसें धू-धू कर जलने लगी। आस-पास के लोगों ने देखा तो फायरब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरु किया। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान दोनों बसों का अधिकांश हिस्सा जल चुका था।शहर के संजय पार्क से लगे अहाते के पास काफी दिनों से सानिया नाम की 2 बसें खड़ी थीं। बसों के आस-पास ही कचरे का ढेर लगा हुआ था। गुरुवार की सुबह करीब 11.30 बजे किसी ने कचरे के ढेर में आग लगा दी। आग धीरे-धीरे बसों तक पहुंच गई और उन्हें चपेट में ले लिया। इससे बसें जलने लगी।
    आस-पास के दुकानदारों ने बसों को जलते देखा तो इसकी सूचना तत्काल फायरब्रिगेड की टीम व कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुुरु किया। दमकल की टीम को आग बुझाने में करीब 1 घंटे का समय लग गया। इस दौरान बसें जल चुकी थीं। घटना के समय अंबिकापुर-रामानुजगंज मुख्य मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई। आग बुझने के बाद आवागमन बहाल हो सका। आग से बस मालिक को काफी नुकसान हुआ है।

Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply