चादों@बारातियों से भरी बस खाई में गिरी,महिला समेत 3 की मौत,53 घायल,7 रेफर,कलेक्टर राजेंद्र कटारा पहुंचे बलरामपुर जिला अस्पताल

Share


  • चादों,15 मई 2025 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के चांदो थाना क्षेत्र अंतर्गत कंठी घाट में गुरुवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि करीब 53 लोग घायल हो गए वही 7 घायलों की स्थिति नाजुक देख घायलों को मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया गया है।
    प्राप्त जानकारी के अनुसार,बस शंकरगढ़ से बारातियों को लेकर झारखंड जा रही थी। बस में करीब 70 से 80 बाराती सवार थे। दोपहर लगभग 12ः30 बजे जैसे ही बस कंठी घाट के पास पहुंची,चालक संतुलन खो बैठा और बस खाई में गिर गई। हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर चांदो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय बलरामपुर भेजा गया।
    महिला,बालक सहित 3 की मौत,53 घायल
    इस भीषण सड़क दुर्घटना में एक महिला, बालक सहित 3 लोगों की मृत्यु हो गई वही 53 लोग घायल हो गए जिसमें 7 की स्थिति नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया गया है। दुर्घटना में ममेश बड़ा पिता भकिन बड़ा( 13 वर्ष) ग्राम गोपालपुर थाना राजपुर,महंती कुजूर पिता हेमंत कुजूर (30 वर्ष) निवासी धारानगर, बेलकोना तहसील शंकरगढ़, बनेशरा तिर्की पिता सीताराम तिर्की ( 18 वर्ष) निवासी धारानगर,बेलकोना तहसील शंकरगढ़ की मृत्यु हो गई। वही अन्य 46 घायलों का जिला स्वास्थ्य केंद्र बलरामपुर में उपचार जारी है।
    घायलों को देखने पहुंचे कलेक्टर राजेन्द्र
    कटारा अस्पताल,त्वरित ईलाज का दिया निर्देश
    जैसे ही घटना की जानकारी प्रशासन को मिली, बलरामपुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा जिला चिकित्सालय पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनके इलाज की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर राजेंद्र कटारा के साथ एसडीएम आनंद राम नेताम, प्रशासनिक अमला और पुलिस की टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम घायलों के हरसंभव मदद और राहत कार्य में लगी हुई है।
    जिले में 3 दिनों में दूसरी बड़ी घटना है,हाल ही में राजपुर के झींगों में पलटी थी यात्री बस
    बलरामपुर जिले में 3 दिनों के भीतर ये दूसरी बड़ी दुर्घटना है। मंगलवार को ओवरटेक करने के कारण सूरज यात्री बस ट्रक से टकरा गई थी। टक्कर के बाद बस सड़क पर पलट गई थी। जिसमें 11 लोग घायल हुए थे,2 की स्थिति गंभीर देख रेफर किया गया था। ओवरस्पीड और खस्ताहाल सड़क के कारण दुर्घटनाओं का सिलसिला बढ़ गया। लगातार दुर्घटनाओं से लोगों की जान माल की हानि हो रही है फिर भी प्रशासन का इस ओर ध्यान ना देना कई सवालों को जन्म दे रहा है। सड़क की खस्ताहाल स्थिति को देखकर आसानी लोगों के लिए काल बनता जा रहा है हृ ॥ 343 के अधिकारी गहरी निंद्रा में.
    इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जगह जगह हृ ॥ 343 की खस्ता हाल सड़क कालनेमी बनकर दुर्घटना को जन्म देने के लिए बाट जोहे
    खड़ा रहता है? हृ ॥ 343 के आला अधिकारी शायद गहरी निंद्रा में रहते है इस लिए ध्यान नहीं दिया जा रहा है?

Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply