
राजपुर,13 मई 2025 (घटती-घटना)। राजपुर-बलरामपुर मुख्य मार्ग एनएच 343 झींगों-अलखडीहा के पास ओवरटेक करने के कारण ट्रक और सूरज यात्री बस में टक्कर हो गई। यात्री बस अनियंत्रित होकर मेन सड़क पर पलट गई। ग्यारह यात्री घायल हो गए मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना उपरांत मौके पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची एवं घायलों को एम्बुलेंस से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां दो लोगो की स्थिति गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
अंबिकापुर से गढ़वा जाने वाली सूरज बस क्रमांक सीजी 15 डीएक्स 5552 मंगलवार की दोपहर 11ः20 बजे ओवरटेक करने के कारण ट्रक क्रमांक सीजी 15 इसी 0569 में भीषण टक्कर हो गई। जिससे यात्री बस अनियंत्रित होकर मेन सड़क पर ही पलट गई जहां मौके पर चीख पुकार मच गई। बस में सवार 11 यात्री घायल हो गए है घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एम्बुलेंस से लाया गया। दो लोग बस के नीचे फसे रहे काफी मकसद के बाद एक्सीवेटर मशीन की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया।
घायलों के नाम
गढ़वा निवासी 12 वर्षीय सौम्या, झारखंड निवासी 35 वर्षीय विद्या,पटना निवासी 54 वर्षीय रीना,अंबिकापुर निवासी 18 वर्षीय रुबीना,अंबिकापुर निवासी 6 वर्षीय तंजीला,आरा निवासी 42 वर्षीय इम्तियाज,गढ़वा निवासी 55 वर्षीय इमामुद्दीन,गढ़वा निवासी 60 वर्षीय कौशिला,झारखंड निवासी 75 वर्षीय मुज्जिद,दो रेफर-बलरामपुर निवासी 58 वर्षीय देवेंद्र व अंबिकापुर निवासी 30 वर्षीय वृंदा देवी को मेडिकल कॉलेज रेफर किया।
आरटीओ विभाग को बसो को जांच करने का फुरसत ही नही। थाना चौकियों में आये दिन देखी जाती है ज्यादातर छोट वाहनों की चेकिंग करते,यात्री बसों में क्षमता से अधिक यात्री बैठाया जा रहा है । अंबिकापुर से रामानुजगंज,गढ़वा, अंबिकापुर से कुसमी,सामरी पाठ,जशपुर जाने के लिए दर्जनों यात्री बस चलाई जा रही हैं। यात्री बसों में क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाया जा रहा है। यात्री बसों में महिलाओं को 50 प्रतिशत बैठने के सीट देने का प्रावधान है। मगर बस संचालक नियम का पालन नही कर रहे हैं।
बगैर आरटीओ,इंश्योरेंस
के सड़क पर चल रही बसें
कई यात्री बसे बगैर आरटीओ, इंश्योरेंस के सड़क पर दौड़ रही है वही कई बसों के मालिक एक आरटीओ नम्बर पर कई बस चला रहे है। इन बसों का कही भी चेकिंग नहीं होता। प्रति बस स्टैंडों में यात्री बसों से 50 रुपए लिया जाता है।