सभी खिलाड़ी खेलेंगे आईपीएल
नई दिल्ली,13 मई 2025। आईपीएल के बचे हुए मैचों के लिए बीसीसीआई ने नए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। 17 मई से फिर से आईपीएल का आयोजन किया जाएगा। हालांकि नए शेड्यूल को आपको फिर से देख लेना चाहिए, क्योंकि इसमें काफी बदलाव हो गया है। इस बीच सवाल ये जरूर उठा था कि जो खिलाड़ी अपने अपने घर लौट गए हैं, वो क्या वापस आएंगे। ऑस्ट्रेलिया ने अपने सभी प्लेयर्स पर छोड़ दिया है कि वे जाने चाहें जो जाएं और ना चाहें तो ना जाएं। इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड जरूर बीसीसीआई और भारत के साथ खड़ा है। पता चला है कि उनके जितने भी खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे थे, वे भी अपनी अपनी टीमों के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।
इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी खेलेंगे आईपीएल
पता चला है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि उनके सभी खिलाड़ी आईपीएल में खेलने जाएंगे। इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए। 17 मई से आईपीएल फिर से शुरू हो जाएगा, इससे पहले
जल्द से जल्द सभी खिलाड़ी भारत आना शुरू कर देंगे। इस बीच बड़ी बात ये भी है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 29 मई से 3 जून तक वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी, इसके लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है, इस टीम में फिल साल्ट को नहीं चुना गया है, यानी उन्हें भारत आने और अपनी टीम के लिए आईपीएल खेलने में कोई भी परेशानी नहीं होगी। आरसीबी की टीम इस बार अच्छा खेल रही है और उसकी टॉप 4 में जगह पक्की लग रही है। उसके इस बार चैंपियन बनने की भी संभावना है।
अहमदाबाद में खेला जा सकता है फाइनल
आईपीएल के नए शेड्यूल के तहत ये 17 मई यानी शनिवार से फिर शुरू होगा और इसका फाइनल 3 जून को खेला जाएगा। फाइनल का वेन्यू तो अभी तय नहीं हो पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि खिताबी
भिड़ंत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो सकती है। लीग मुकाबले 27 मई को खत्म हो जाएंगे, इसके बाद प्लेऑफ के मैच होंगे। हालांकि पहले 25 मई को ही आईपीएल खत्म करने की तैयारी थी, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण इसे रोक दिया गया था।
फिर से खेला जाएगा पंजाब और दिल्ली का मुकाबला
8 मई को जब आईपीएल में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा था, तब अचानक दस ओवर के बाद इसे रोक दिया गया। इसके बाद अगले दिन खबर सामने आई कि अब आईपीएल के मुकाबले नहीं होंगे, लेकिन जल्द ही भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया, लिहाजा बीसीसीआई ने आनन फानन में नया शेड्यूल जारी कर दिया। अब पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच नया मुकाबला खेला जाएगा।