नई दिल्ली,13 मई 2025 (ए)। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम के सफल इस्तेमाल के बाद, भारत ने रूस से इस प्लेटफॉर्म की अतिरिक्त यूनिट्स की मांग की है। भरोसेमंद मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत अपनी वायु रक्षा क्षमताओं को और मजबूत करना चाहता है। पाकिस्तानी मिसाइलों और ड्रोन को मार गिराने में एस-400 सिस्टम ने शानदार भूमिका निभाई है। इसकी सटीकता और प्रभावशीलता को देखते हुए भारत ने यह कदम उठाया है। उम्मीद है कि रूस भारत के इस आग्रह को जल्द ही मंजूरी दे देगा।
अतिरिक्त एस-400
सिस्टम खरीदने का फैसलाःसूत्र
भारतीय सेना पहले से ही रूस से खरीदे गए एस-400 सिस्टम का इस्तेमाल कर रही है। हाल ही में पाकिस्तान के साथ हुए संघर्ष में इस सिस्टम ने शानदार प्रदर्शन किया। अधिकारियों के अनुसार इसने पश्चिमी सीमा से आने वाले हवाई खतरों को सफलतापूर्वक नाकाम किया। इस प्रदर्शन से उत्साहित होकर भारत ने रूस से और अधिक स्-400 सिस्टम खरीदने का फैसला किया है।
