बीजापुर@ नक्सलियों ने तोड़ा‘सीज फायर’

Share

सुरक्षा बलों के वापस लौटते ही बीजापुर में एक ही रात में 4 लोगों को मारा…
कांग्रेस नेता के अलावा
3 और ग्रामीणों की
हत्या की खबर
बीजापुर,12 मई 2025 (ए)।
कर्रेगुट्टा की पहाडç¸यों पर तैनात सुरक्षाबलों के लौटते ही नक्सली फिर से इलाके में सक्रिय हो गए हैं। बीती रात एक कांग्रेस कार्यकर्त्ता की नक्सलियों द्वारा हत्या की खबर आज सुबह से खबरों में रही,इस बीच बीजापुर इलाके में ही 3 और लोगों की हत्या की खबर ने सुरक्षा बलों को चौकन्ना कर दिया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता के अलावा शिक्षा दूत, रसोइया और एक ग्रामीण की नक्सलियों ने हत्या कर दी है।
नक्सलियों ने की थी
युद्ध विराम की घोषणा

लगभग 20 दिनों पहले हजारों सुरक्षा कर्मियों द्वारा कर्रेगुट्टा की पहाçड़यों को घेरे जाने के बाद नक्सली बैकफुट पर आ गए थे। नक्सली लगातार 4 प्रेस नोट भेज कर शांति वार्ता के लिए अपील करते रहे। आखिरी याने 5 वें प्रेस नोट में नक्सलियों ने शांति वार्ता के लिए 6 माह तक युद्ध विराम की घोषणा की थी। हालांकि इस संबंध में सरकार की ओर से कोई खास प्रतिक्रिया नहीं आयी। छत्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य में एक्टिव नक्सली संगठन की तरफ से जारी यह पत्र तेलुगु भाषा में लिखा हुआ था। इसे नक्सलियों का सौभाग्य ही माना जायेगा कि सीमा पर भारत-पाक युद्ध की शुरुआत हो गई और देश भर में तैनात सुरक्षा बलों को वापस बुलवा लिया गया। इसी कड़ी में बीजापुर में कर्रेगुट्टा की पहाçड़यों पर भेजे गए सीआरपीएफ के जवानों को वापस बुलाना पड़ गया। सुरक्षा बल के जवान जैसे ही वापस लौटे नक्सलियों ने अपने युद्ध विराम की घोषणा को तोड़ते हुए उत्पात मचाना शुरू कर दिया है।इसके बाद सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है कि नक्सलियों ने बीजापुर जिले में ही एक शिक्षा दूत, रसोइया और एक ग्रामीण की भी बीती रात हत्या कर दी है। ये हत्याएं उसूर और पामेड़ थाना क्षेत्र में किये जाने की खबर है।माना जा रहा है कि नक्सलियों ने बौखलाहट में इन वारदातों को अंजाम दिया है। हालांकि अभी तक पुलिस या फिर किसी प्रशासनिक अमले की तरफ से इन घटनाओं की कोई पुष्टि नहीं की गई है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply