बलरामपुर@किसान को पहले सूंड से उठाकर कई बार पटका फिर रख दिया पैर,मौत

Share


  • बलरामपुर,12 मई 2025 (घटती-घटना)।
    जिले के ग्राम पुरुषोामपुर में रविवार की रात एक नर हाथी ने ग्रामीण सुरेश सिंह (48) पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें 100 बिस्तर अस्पताल रामानुजगंज ले जाया गया,जहां इलाज के दौरान सुबह करीब तीन बजे उनकी मृत्यु हो गई। वन विभाग ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया और तात्कालिक सहायता के रूप में 25,000 रुपये प्रदान किए गए। वहीं हाथी के हमले के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
    इलाज के दौरान हुई मौत
    बताया जा रहा है कि, सुरेश सिंह रात करीब एक बजे अपने घर में सो रहे थे, तभी घर के पास खेत में मक्के की फसल से आवाज सुनाई दी। इसे भैंस समझकर सुरेश खेत की ओर गए और जानवर को भगाने का प्रयास किया। इस दौरान वे एक नर हाथी की चपेट में आ गए। हाथी ने उन्हें सूंड से उठाकर पटक दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद हाथी जंगल की ओर चला गया। स्थानीय ग्रामीणों और वन विभाग के अमले ने तुरंत सुरेश को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
    झारखंड की ओर बढ़ रहा हाथी
    एसडीओ (वन) संतोष पांडे ने बताया कि उक्त नर हाथी को छतवा बीट में देखा गया था,जिसके बाद आसपास के गांवों में मुनादी कराई गई थी। हाथी कन्हर नदी पार कर झारखंड की ओर चला गया था, लेकिन बीती रात वह पुरुषोामपुर पहुंच गया। घटना की सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा और घायल को अस्पताल ले जाया गया। वन विभाग ने तात्कालिक आर्थिक सहायता स्वजनों को प्रदान की और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply