अंबिकापुर,12 मई 2025 (घटती-घटना)। गोधनपुर निवासी ऋषि बारी पिता धीरेन्द्र बारी 22 वर्ष निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मृत युवक को पिछले दो-तीन दिनों से बुखार था, जिसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। 11 मई को वह अचानक बेहोश हो गया, स्वजन उसे होलीक्रॉस अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने संदेह निवारण के लिए मृत युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
