अंबिकापुर@केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान हितग्राहियों को आज देंगे खुशियो की चाबी

Share


अंबिकापुर,12 मई 2025 (घटती-घटना)। भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री ग्रामीण विकास एवं कृषि एवं किसान कल्याण विभाग शिवराज सिंह चौहान 13 मई को अम्बिकापुर में आयोजित मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम का आयोजन अम्बिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में किया जाएगा। इस दौरान मुख्य अतिथि शिवराज सिंह द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और पीएम जनमन के आवास हितग्राहियों को खुशियों की चाबी देंगे तथा आवास प्रारंभ करने वाले हितग्राहियों का भूमिपूजन कर उन्हें आवास स्वीकृति पत्र प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में मंत्री चौहान राज्य में नवनिर्मित 51 हजार पीएम आवास हितग्राहियों का गृह प्रवेश करवाएंगे तथा सरगुजा सम्भाग अंतर्गत निर्मित प्रधानमंत्री जनमन सडकों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्व सहायता समूह की दीदियों, कैडर दीदी, लखपति दीदियों को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे। वहीं अति विशिष्ट अतिथि के रूप केंद्रीय राज्य मंत्री आवास एवं शहरी मामले तोखन साहू, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, छाीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री एवं गृह जेल पंचायत एवं ग्रामीण विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री विजय शर्मा तथा उपमुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विधि और विधायी कार्य एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार विशिष्ट अतिथि के रूप में छाीसगढ़ शासन के विा आवास एवं पर्यावरण वाणिज्यकर योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग एवं प्रभारी मंत्री सरगुजा ओपी चौधरी,कृषि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मंत्री राम विचार नेताम, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल,महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े,सरगुजा सांसद चिंतामणी महाराज,अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल,लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, भरतपुर-सोनहत विधायक रेणुका सिंह, बैकुण्ठपुर विधायक भईयालाल राजवाड़े, पत्थलगांव विधायक गोमती साय,प्रतापपुर विधायक शंकुतला पोर्ते, प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी,सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा,जशपुर विधायक रायमुनी भगत, अध्यक्ष छाीसगढ़ भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल राम प्रताप सिंह,अध्यक्ष वन विकास निगम राम सेवक पैकरा, निर्माण मण्डल अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव, राज्य युवा आयोग अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर,जिला पंचायत अध्यक्ष निरूपा सिंह एवं नगर पालिक निगम अम्बिकापुर महापौर मंजूषा भगत उपस्थित रहेंगे।
अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा
मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय पीजी कॉलेज ग्राउंड में किया जाएगा। कार्यक्रम की अंतिम तैयारियों का जायजा लेने सरगुजा संभागायुक्त नरेन्द्र कुमार दुग्गा एवं पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा रविवार को कार्यक्रम स्थल पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर विलास भोसकर, एसपी राजेश कुमार अग्रवाल सहित जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान डोम, बैठक व्यवस्था, मंच व्यवस्था, ग्रीन रूम, साज-सज्जा, साउंड सिस्टम, विद्युत, बेरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था, विभागीय प्रदर्शनी स्टॉल, वाहन पार्किंग स्थल सहित अन्य तैयारियों का जायजा लिया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply