सूरजपुर,12 मई 2025 (घटती-घटना)। रामानुजनगर निवासी वैभव माहेश्वरी ने थाना रामानुजनगर में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह अपने परिवार के साथ निजी कार्य हेतु घर में ताला लगाकर दिनांक 06.05.2025 के शाम को लखनऊ गया था, दिनांक 11.05.2025 के सुबह लखनऊ से वापस आया और घर के अंदर गया तो देखे कि पीछे के दरवाजा का ताला टुटा है, घर के सामान को चेक करने पर सोने चांदी के जेवर को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 64/2025 धारा 305, 331(3) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पतासाजी कर जल्द पकड़ने थाना रामानुजनगर की पुलिस टीम गठित कर लगाया। मामले की विवेचना के दौरान प्रार्थी के घर की आलमारी के लॉकर का जायजा लेने पर सोने का चैन घर में ही होना तथा अन्य सोने चांदी के जेवर चोरी होना पाया। विवेचना की कड़ी में चोरी के मामले में पूर्व में चालान हो चुके आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की गई इसी बीच संदेही शिवप्रसाद साहू उर्फ तन्नू व मिथलेश पाण्डेय उर्फ रवि निवासी रामानुजनगर की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होने पर दबिश देकर दोनों को पकड़ा गया।
सूक्ष्मता से पूछताछ पर दोनों ने बताया कि दिनांक 09/05/2025 के रात्रि में प्रार्थी के घर के पीछे का दरवाजा को तोड़कर प्रवेश कर आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर को चोरी कर आपस में बांट लिए थे। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी का शत्-प्रतिशत माल बरामद किया गया जिसमें 1 नग चांदी जैसे धातु का मंदिर,सोने जैसे धातु का 2 नग बाली,3 नग सोने का नाक का फुल्ली,2 नग टूटा हुआ सोने कान का चैन,2 नग चांदी जैसे धातु का तुलसी पौधा,5 नग चांदी धातु का पायल, 6 नग चांदी का कड़ा,1 नग चांदी का छल्ला,3 नग चांदी का सिक्का,7 नग चांदी बिछिया,1 नग चांदी का मूकुटनूमा मूर्ति का हिस्सा,घटना में प्रयुक्त पेचकश और चाभी जप्त कर आरोपी शिवप्रसाद साहू उर्फ तन्नू साहू पिता स्व. मानिकचंद साहू उम्र 20 वर्ष एवं मिथलेश पाण्डेय उर्फ रवि पिता नर्मदा प्रसाद पाण्डेय उम्र 20 वर्ष दोनों निवासी रामानुजनगर को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए दोनों आरोपीग पूर्व में चोरी के 2 मामले में चालान हो चुके है।
कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर राजेन्द्र साहू, एएसआई मनोज पोर्ते,आरक्षक दीपक यादव, सैनिक देवचंद पाण्डेय,पंकज पटेल व रजनीश पटेल सक्रिय रहे।
