नई दिल्ली@आतंकी तहव्वुर राणा 6 जून तक न्यायिक हिरासत में

Share


नई दिल्ली 09 मई 2025 (ए)। सुरक्षा कारणों के चलते एक दिन पहले पेशी; मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तिहाड़ जेल लाया गया
26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को शुक्रवार को हृढ्ढ्र्र रिमांड से पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। हृढ्ढ्रकी विशेष अदालत ने तहव्वुर को 6 जून न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। सुरक्षा कारणों के चलते राणा को निर्धारित तारीख से एक दिन पहले ही कोर्ट में पेश किया गया था।
न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद राणा को तिहाड़ जेल ले जाया गया। राणा को तिहाड़ की हाई-सिक्योरिटी सेल में रखा गया है और उस पर 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी।
हृढ्ढ्र ने तहव्वुर राणा को 10 अप्रैल को स्पेशल प्लेन से अमेरिका से भारत लेकर आई थी। 10 अप्रैल को उसे स्पेशल हृढ्ढ्र जज चंद्रजीत सिंह ने उसे 18 दिन की कस्टडी में भेज दिया था। इसे दोबारा 12 दिन के लिए बढ़ा दिया गया था। 30 अप्रैल को कोर्ट ने हृढ्ढ्र की मांग पर राणा की आवाज और लिखावट के सैंपल लेने की परमिशन दी थी। इससे पहले 28 अप्रैल को स्पेशल हृढ्ढ्रजज चंदर जीत सिंह ने राणा को 12 दिन की कस्टडी में भेज दिया था। तहव्वुर को अमेरिका के शिकागो में अक्टूबर 2009 में अमेरिकी एजेंसी स्नख्ढ्ढ ने गिरफ्तार किया था। उस पर मुंबई के 26/11 और कोपेनहेगन में आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए जरूरी सामान मुहैया कराने का आरोप था।


Share

Check Also

जयपुर@हरिद्वार में अस्थियां विसर्जन करके लौट रहे परिवार की कार नाले में गिरी,सात लोगों की मौत

Share जयपुर,14 सितम्बर 2025 (ए)। जयपुर में एक कार बेकाबू होकर रिंग रोड से नीचे …

Leave a Reply