Breaking News

नई दिल्ली@विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस,पाकिस्तान को लेकर कर्नल सोफिया कुरैशी ने दी बड़ी जानकारी

Share


नई दिल्ली,09 मई 2024 (ए)। विदेश मंत्रालय की ओर से शाम साढ़े 5 बजे प्रेस ब्रीफिंग की गई। इस दौरान विदेश सचिव विक्रम मिसरी,कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर नई जानकारी दी। कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने एलओसी पर भारी गोलीबारी की। घुसपैठ की कोशिश की गई। तंगधार, उरी और उधरपुर में भारी गोलीबारी हुई. पाकिस्तान की गोलीबारी से नुकसान हुआ है. उन्होंन तस्वीर दिखाते हुए कहा कि भारतीय वायुसेना ने भारी संयम दिखाया है।
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत में 36 स्थानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि इस हमले में तुर्की में बने ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। भारतीय वायुसेना ने इस हमले का तत्काल जवाब देते हुए एक ड्रोन काउंटर अटैक किया, जिसमें पाकिस्तान की सर्विलांस रडार प्रणाली को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया। सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान की सेना को इस जवाबी कार्रवाई में भारी नुकसान हुआ है और यह उसके सैन्य अभियान के लिए एक बड़ा झटका है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अपना हवाई क्षेत्र बंद नहीं किया, बल्कि उसे एक ढाल की तरह इस्तेमाल किया है। जब यह हमला किया गया,उस समय कराची और लाहौर जैसे बड़े शहरों में पैसेंजर प्लेन उड़ान भर रहे थे,जिससे आम नागरिकों की जान जोखिम में डाली गई। भारतीय सुरक्षाबलों ने इस पूरी कार्रवाई के दौरान संयम बरता और जवाबी हमले को सीमित रखा,ताकि आम नागरिकों को नुकसान न हो। इस रक्षात्मक और संवेदनशील रुख की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना की जा रही है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ उकसावे वाली सैन्य कार्रवाई करते हुए कंधार,उरी, पुंछ,राजौरी,अखनूर और उधमपुर जैसे एलओसी से सटे क्षेत्रों में गोलाबारी की है। इस हमले में भारतीय सुरक्षाबलों को कुछ नुकसान हुआ और चोटें पहुंची हैं, हालांकि जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। मिसरी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने ड्रोन हमले की असफल कोशिश करने के बावजूद अपने नागरिक हवाई क्षेत्र को बंद नहीं किया,जो कि एक खतरनाक और गैर-जिम्मेदाराना कदम है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान नागरिक विमानों को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है,जिससे न केवल पाकिस्तान बल्कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई है।
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि 7 और 8 मई की रात पाकिस्तानी सेना ने भारत की पश्चिमी सीमा पर कई बार हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की यह कोशिश भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के इरादे से की गई थी। इसके साथ ही पाकिस्तान ने लाइन ऑफ कंट्रोल पर भारी कैलिबर के हथियारों से फायरिंग भी की। कर्नल कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने लगभग 300 से 400 ड्रोन के ज़रिए 36 स्थानों पर घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन भारतीय सशस्त्र बलों ने इनमें से कई ड्रोन को मार गिराया।
भारत का पाकिस्तान के उपर जवाबी हमला
जवाब में,भारत ने लाहौर में वायु रक्षा प्रणालियों सहित पाकिस्तानी सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर जवाबी हमले किए। भारतीय सेना ने सरगोधा एयर बेस से उड़ान भरने वाले पाकिस्तानी स्न-16 लड़ाकू जेट और छ्वस्न-17 थंडर जेट को मार गिराने का दावा किया। इसके अतिरिक्त, भारत ने ड्रोन और मिसाइलों के साथ जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य स्टेशनों को निशाना बनाने के पाकिस्तान के प्रयासों को बेअसर करने की सूचना दी। सूत्रों ने कहा कि भारत ने हमले को विफल कर दिया और गुरुवार रात 50 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोन को बेअसर कर दिया। ड्रोन को जम्मू-कश्मीर और पंजाब के कई जिलों में मार गिराया गया,जिसमें उधमपुर,सांबा,जम्मू,अखनूर,नगरोटा और पठानकोट शामिल हैं। सूत्रों ने कहा कि गुरुवार की रात, जब पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं (आईबी) के साथ विभिन्न स्थानों पर झुंड ड्रोन भेजने का असफल प्रयास किया तो उधमपुर,सांबा,जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट क्षेत्रों में भारतीय सेना की वायु रक्षा इकाइयों द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए ड्रोन-विरोधी अभियान के दौरान 50 से अधिक ड्रोन को सफलतापूर्वक बेअसर कर दिया गया।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पंजाब,राजस्थान ‘हाई अलर्ट’ पर…छुट्टियां रद्द…स्कूल बंद…
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत द्वारा पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले करने के बाद पंजाब और राजस्थान ‘हाई अलर्ट’ पर हैं क्योंकि दोनों राज्य पड़ोसी देश के साथ सीमाओं को साझा करते हैं.। पाकिस्तान के साथ पंजाब 532 किलोमीटर जबकि राजस्थान लगभग 1,070 किलोमीटर की सीमा साझा करता है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि पंजाब पुलिस ने अपने सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं, जबकि राज्य सरकार ने छह सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद कर दिए हैं। सूत्रों ने कहा कि राजस्थान सरकार ने भी सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात सभी प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है। पहलगाम हमले के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत मंगलवार रात को सैन्य हमले किए गए थे। पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के कार्यालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है, ‘‘प्रशासनिक कारणों’’ के मद्देनजर, पंजाब पुलिस के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की छुट्टियां सात मई से रद्द कर दी गई है।
रक्षा अभियानों की लाइव कवरेज पर रोक,सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शुक्रवार को सभी मीडिया चैनलों को रक्षा अभियानों की लाइव कवरेज को लेकर एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की गतिविधियों की लाइव कवरेज से बचने की हिदायत दी है।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आदेश में कहा है, सभी मीडिया चैनलों को रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही के लाइव कवरेज को दिखाने से परहेज करने की सलाह दी जाती है। राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में सभी मीडिया प्लेटफॉर्म, समाचार एजेंसियों और सोशल मीडिया यूजर्स से अनुरोध है कि वे रक्षा और अन्य सुरक्षा संबंधी अभियानों की रिपोर्टिंग करते समय अत्यंत जिम्मेदारी बरतें और मौजूदा कानूनों व नियमों का सख्ती से पालन करें।


Share

Check Also

नई दिल्ली/कोलकाता@ ऑपरेशन सिंदूर वाली टीम के लिए मान गईं ममता बनर्जी

Share यूसुफ पठान की जगहअभिषेक बनर्जी करेंगे विदेश दौरानई दिल्ली/कोलकाता,20 मई 2025 (ए)। संसदीय कार्य …

Leave a Reply