अम्बिकापुर,09 मई 2025 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ रजक कार बोर्ड नवनियुक श्री प्रहलाद रजक जी अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण समारोह रायपुर,अटल बिहारी वाजपाई सभागार रायपुर में आयोजित हुआ, मुख्य अतिथि रहे माननीय श्री विष्णु देव साय जी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़, विशिष्ट अतिथि में शामिल रहे रामविचार नेताम जी कैबिनेट मंत्री, लखनलाल देवांगन मंत्री,टंक राम वर्मा मंत्री,दयाल दस बघेल, बृजमोहन अग्रवाल संसद,विजय बघेल संसद,डोमन लाल कोसेवाडा विधायक,धर्मलाल कौशिक विधायक,दीपेश साहू विधायक, ईश्वर साहू विधायक, राकेश पांडेय अध्यक्ष खादी ग्राम उद्योग छत्तीसगढ़,तुलसी कौशिक जी निजी सचिव मुख्यमंत्री शासन शासन, अयोग, निगम,समाज के गणमान्य लोगों उपस्थित रहे,पूरे प्रदेश से धोबी समाज के लोग उपस्थित रहे, सरगुजा जिले से जिलाध्यक्ष श्री रोशन कन्नौजिया अपने सरगुजा जिले के पदाधिकारी नितिन रजक महासचिव,विमला रजक महिला अध्यक्ष सरगुजा,विनोद रजक महामंत्री,राजा रजक कोषाध्यक्ष, अजय रजक युवा अध्यक्ष,दीनू रजक उपाध्यक्ष,बिंदु रजक,बेदमति रजक, सहित जिले भर से सामाजिकजनो ने अपनी उपस्थिति दी।कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ धोबी समाज के द्वारा रजक समाज में जन्मे महान संत शिरोमणि गाडगे बाबा को भारत रत्न से विभूषित किये जाने का पत्र माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी को सौंपा गया।
जिलाध्यक्ष रोशन कन्नौजिया जी ने श्री प्रहलाद रजक जी को पदभार ग्राहण करने की बधाई दी एवं सरगुजा जिले मे समाजहित के लिए नीतियाँ बनाने का निवेदन किया।
सरगुजा जिले के समस्त समाजजनों मे हर्ष का माहौल है।
