अंबिकापुर@हमर गांव हमर पानी” अभियान की ग्राम रेम्हला में शुरुआत

Share


  • अंबिकापुर,08 मई 2025 (घटती-घटना)। जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल द्वारा जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए गए हमर गांव हमर पानी अभियान की शुरुआत विकासखंड लखनपुर के ग्राम पंचायत रेम्हला से हुई। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विनय कुमार अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मोनिका सिंह,चौपाल के संचालक गंगाराम पैकरा, बीआरएफ टीम व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
    कार्यक्रम में गांव का पानी गांव में रोकने और जल संरक्षण को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया गया। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मोनिका सिंह ने ग्रामीणों को पुराने समय की याद दिलाई जब गांव में भरपूर पानी होता था। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम सब मिलकर जल की हर बूंद को सहेजें। जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल ने कहा कि जल संकट से निपटने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि जब तक गांव की हर डबरी में पानी नहीं होगा, तब तक जल संरक्षण अधूरा है। उन्होंने ग्रामीणों को जल बचाने की ’जल शपथ’ भी दिलाई। कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता रैली भी निकाली गई जोकि स्टॉप डेम तक पहुंची। जहां ग्रामीणों और अधिकारियों ने मिलकर श्रमदान किया। डेम में जमी गाद को हटाया गया और बहते पानी को रोका गया ताकि डेम को पुनर्जीवित किया जा सके।
    इस अवसर पर जनपद पंचायत के सीईओ श्री वेद प्रकाश पाण्डेय, मनरेगा के जिला स्तरीय टीम, कार्यक्रम अधिकारी, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया।

Share

Check Also

अंबिकापुर@युवाओं और किसानों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में होगी नई पहल

Share तेलघानी उद्योग युवाओं और किसानों के लिए आत्मनिर्भरता का माध्यम बनेगाःजितेन्द्र साहू अंबिकापुर,19 मई …

Leave a Reply