चरखी दादरी,06 मई 2025 (ए)। जम्मू कश्मीर के रामबन सड़क हादसे में शहीद हुए जवान अमित सांगवान का मंगलवार को हरियाणा के सारंगपुर गांव में अंतिम संस्कार किया गया। शहीद की बहन ने अपने भाई की चिता को मुखाग्नि दी। जवान अमित सांगवान की अंतिम यात्रा में सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह, दादरी विधायक सुनिल सांगवान की पत्नी सुनीता सांगवान, प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
