अंबिकापुर,06 मई 2025 (घटती-घटना)। थाना मणिपुर एवं धौरपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम कोटवारों का थाना परिसर में सम्मलेन आयोजित किया गया। सम्मलेन का उद्देश्य ग्राम कोटवारों की एवं पुलिस टीम के आपसी समन्वय से ग्राम सुरक्षा को मजबूत करना एवं संभावित अपराधों से बचाव के उपायों पर चर्चा करना और गांव में शांति और सौहार्द बनाए रखना था। इस दौरान थाना प्रभारियों ने ग्राम कोटवारों को ग्राम स्तर पर किसी भी बड़े विवाद, झगड़े या दुर्घटना एवं जमीन विवाद की सूचना प्राप्त होने पर उक्त सूचना को तत्काल पुलिस टीम से साझा करने के निर्देश दिए ताकि समय पर उचित कार्रवाई की जा सके। थाना प्रभारियों ने कोटवारों को गांव में अपरिचित व्यक्तियों, वाहनों या संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी रखने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में थाना प्रभारियों द्वारा ग्राम कोटवारों से साइबर अपराधों के बढ़ते खतरों पर भी चर्चा की गई। कोटवारों को ऑनलाइन ठगी, फर्जी फोन कॉल्स, और बैंकिंग धोखाधड़ी जैसी साइबर चुनौतियों के बारे में बताया गया, साथ ही उन्हें प्रेरित किया गया कि वे गांव के लोगों को इन खतरों से सतर्क करें और साइबर जागरुकता फैलाएं
