नई दिल्ली@ पहलगाम आतंकी हमले पर पीएम मोदी का पाकिस्तान को कड़ा मैसेज

Share

नई दिल्ली,03 मई 2025 (ए)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को हैदराबाद हाउस में अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय बैठक भी की और पीएम मोदी ने कहा कि मैं राष्ट्रपति लोरेंसू और उनके शिष्टमंडल का भारत में हार्दिक स्वागत करता हूं। यह एक ऐतिहासिक पल है. संयुक्त प्रेस वक्तव्य जारी करने के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 38 वर्षों के बाद,अंगोला के राष्ट्रपति की भारत यात्रा हो रही है। उनकी इस यात्रा से,न केवल भारत-अंगोला संबंधों को नई दिशा और गति मिल रही है,बल्कि भारत और अफ्रीका साझेदारी को भी बल मिल रहा है। प्रधानमंत्री ने पहलगाम हमले का जिक्र किया और कहा कि हम एकमत हैं कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है।


Share

Check Also

उज्जैन@उज्जैन में लव और पोर्न जिहाद

Share नाबालिग लड़कियों का बनाया अश्लील वीडियो…आक्रोशित लोगों ने फूंक दिया घरउज्जैन,06 मई 2025 (ए)। …

Leave a Reply