नई दिल्ली,30 अप्रैल 2025 (ए)। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने बुधवार को आईसीएसई बोर्ड 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट्स सीआईएससीई.ओआरजी और रिजल्टस्.सीआईएससीई.ओआरजी पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आईसीएसई बोर्ड ने इस बार 10 वीं और 12 वीं के टॉपर्स के नामों की घोषणा नहीं की है,क्योंकि पिछले साल बोर्ड ने छात्रों के बीच ‘अनहेल्दी कॉम्पिटीशन’ से बचने के लिए टॉपर्स के नामों की घोषणा बंद करने का फैसला किया था।
