अंबिकापुर,26 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। वर्ष 2012 बैच के आईपीएस पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने जिले के पदभार ग्रहण करने के बाद शनिवार को पत्रकारों से चर्चा की। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि यहां आने के बाद सरगुजा पुलिस के कामों को मैं देख रहा हूं। अच्छा काम है उसे और बेहतर तरीके से करने की कोशिश करेंगे। ताकि अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हो सके। इसके लिए अच्छे विवेचना की आवश्यकता है।
जिले के पूर्व एसपी योगेश पटेल के ट्रांसफर के बाद जिले के नए पुलिस कप्तान की जिम्मेदारी आईपीएस राजेश अग्रवाल को दी गई है। इन्होंने 22 अपै्रल को पदभार ग्रहण किया था। इसके बाद इन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर जिले की वस्तुस्थिति की जानकारी ली थी। शनिवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर पत्रकारों से चर्चा की और जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि जिले में बेसिक पुलिसिंग के माध्यम से चुस्त दुरुस्त व्यवस्था बनाने एवं त्वरित कार्रवाई से आमनागरिकों का विश्वास हासिल करने की कोशिश करेंगे। पत्रकारों द्वारा आईपीएस राजेश अग्रवाल को सरगुजा जिले में नशे के अवैध करोबार के बारे में बताया गया। इस विषय पर एसपी ने कहा कि यह मेरे लिए नया विषय भी है। नशे के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करेंगे और नियंत्रण करने की पूरी कोशिश करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने की कोशिश करेंगे। सडक दुर्घटनाओं को देखते हुए मालवाहकों में यात्रियों को ढोने पर रोक लगाएंगे। ताकि सडक दुर्घटनाओं में कमी लाया जा सके।
