अंबिकापुर@देर रात घर के अंदर घुसे युवक ने युवती को संबंध बनाने किया प्रेरित,केस दर्ज

Share

अंबिकापुर,26 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। घर का दरवाजा बलपूर्वक खोलकर देर रात अंदर घुसे युवक ने युवती को रुपये का प्रलोभन देकर संबंध बनाने के लिए प्रेरित किया। युवती के विरोध के बाद उसकी मंशा पूरी नहीं हुई तो आरोपी गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। इसके बाद मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई गई है, जिस पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध केस दर्ज किया है।
युवती ने पुलिस को बताया है कि 22 अप्रैल को वह अपने घर में दादी फुलकुंवर के साथ अलग-अलग कमरे में सो रही थी। रात करीब 1.30 बजे गांव का ही देवप्रकाश नेटी उसके घर में पत्थर फेंका और दरवाजा को पैर से मारकर अंदर घुस गया। आरोपी युवक उस कमरे तक पहुंच गया, जहां वह सो रही थी। युवक बदनियती से उसका हाथ पकड़ा, और युवती की नींद खुल गई। देवप्रकाश को सामने देखकर वह बोली कि चाचा आप दरवाजा खोलकर अंदर कैसे आ गए, इस पर आरोपी ने 200 रुपये लेकर संबंध बनाने के लिए कहा। इसका विरोध करने पर वह गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। युवती का शोर सुनकर उसकी दादी उठी, तो देवप्रकाश भाग गया। बगल में रहने वाले स्वजन ने आरोपी को भागते हुए देखा था। रिपोर्ट पर पुलिस आरोपी के विरूद्ध केस दर्ज करके अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply