अंबिकापुर@जिले के कई स्काउट ब्लॉक सचिवों को फेरबदल के आदेश

Share


अंबिकापुर,26 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सरगुजा का द्वितीय वार्षिक समीक्षा बैठक शनिवार को शासकीय गर्ल्स स्कूल अम्बिकापुर में आयोजित हुई। बैठक भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव की अध्यक्षता में एवं जिला मुख्य आयुक्त तेजेंदर सिंह बग्गा के मार्गदर्शन में हुआ सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से सरगुजा जिले में स्काउटिंग एवं गाइडिंग के प्रचार-प्रसार, दल गठन, दल पंजीयन, नवनीकरण, शासकीय एवं प्राइवेट संस्थाओं में स्काउटिंग के नियमित संचालन, बेसिक कोर्स, तृतीय सोपान शिविर के आयोजन, राज्य स्तरीय शिविरों में स्काउट्स एवं गाइड्स की सहभागिता पर चर्चा हुई। इस अलावा राज्य मुख्य आयुक्त के आदेशानुसार सरगुजा जिले के कई स्काउट लॉक सचिवों को फेरबदल कर नियुक्त करने आदेश दिए गए। जिससे सरगुजा जिले की स्काउटिंग का कार्य प्रत्येक स्तरों पर सुचारू रूप से संचालित हो सके। इस बैठक में रमेश सिंह एडीपीओ, त्रिभुवन शर्मा ,जरमिना एक्का सहायक राज्य आयुक्त सरगुजा संभाग, जिला सचिव महेंद्र सिंह, सह सचिव रेशमा लकड़ा, जिला प्रशिक्षक स्काउट मनीष गुप्ता, जिला प्रशिक्षक गाइड पुष्पिका मिंज के साथ जिले के सभी वरिष्ठ स्काउटर गाइडर, उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला संगठन आयुक्त सरगुजा योगेश विश्वकर्मा द्वारा किया गया।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply