नई दिल्ली,24 अप्रैल 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने नितीश कटारा हत्याकांड में दोषी विकास यादव को बीमार मां को देखने के लिए आठ मई तक सशर्त अंतरिम जमानत दे दी है। कोर्ट ने कहा है कि जमानत के दौरान विकास यादव अपने गाजियाबाद स्थित घर में रहेंगे और नीलम कटारा, अजय कटारा व अन्य गवाहों से मिलने की कोशिश नहीं करेगा। विकास यादव को नितीश कटारा की हत्या के जुर्म में 25 वर्ष के कारावास की सजा मिली है, जिसमें से वह करीब 23 वर्ष की सजा भुगत चुका है।
