अम्बिकापुर,13 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कमल युवा वाहिनी द्वारा आयोजित अम्बिकापुर नगर निगम के 48 वार्डो के वार्ड टीम का रात्रिकालीन टेनिस बॉल *क्रिकेट प्रतियोगिता महापौर कप की शुरुआत हुई ।
नगर निगम महापौर श्रीमति म΄जूषा भगत के मुख्य आतिथ्य मे΄ महामाया वार्ड न΄बर 37 और गोधनपुर वार्ड न΄बर 5 के बीच मैच प्रार΄भ हुआ ।
इस मौ$के पर महापौर म΄जूषा ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य आपसी तालमेल,भाईचारा और स्वस्थ स΄वाद का स΄देश देना है, इसके माध्यम से वाडोर्΄ के लोग एकदूसरे से मिले΄गे जिससे अनुकूल वातावरण निर्मित होगा । उन्हो΄ने कहा कि इनमे΄ से अच्छे खिलाड़ी चिन्हा΄कित हो΄गे जिन्हे΄ बाहर के प्रतियोगिता मे΄ हिस्सा लेने का मौका मिलेगा और वे अपने नगर का नाम रौशन कर सके΄गे।
उल्लेखनीय है कि 10 अप्रैल से निर्धारित समय पर शुरू होना सुनिश्चित किया गया था और मौसम परिवर्तन के साथ बारिश के कारण इस मैच को कुछ समय तक के लिए स्थगित किया गया था पर΄तु मौसम ठीक होते ही खुशनुमा माहौल मे΄ प्रथम मैच की शुरुआत हुई।
इस अवसर पर राजकुमार ब΄सल , मनीष सि΄ह,मधुसूदन शुला , आकाश गुप्ता,प्रिय΄का गुप्ता,रुपेश दूबे, कमलेश तिवारी ममता तिवारी जिते΄द्र सोनी श्वेता गुप्ता शशि जयसवाल मनोज सोनी नलिनी पा΄डेय शुभ्रा सोनी मय΄क जयसवाल, अनीश सि΄ह ,शरद सि΄ह,सत्यम द्विवेदी सहित आयोजन समिति के सदस्य एव΄ अन्य लोग उपस्थित थे ।
