अम्बिकापुर,11 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। युवती से बलात्कार के मामले मे΄ लखनपुर पुलिस ने आरोपी व उसके महिला सहोगी को गिरफ्तार किया है। महिला सहोगी पीडि़ता की चचेरी बहन है। उसी ने पीडि़ता को भेजकर युवक से बलात्कार कराया था। पुलिस ने दोनो΄ आरोपियो΄ के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार पीडि़ता अपनी चचेरी बहन के साथ किराए के मकान मे΄ रहती थी। 9 अपै्रल को पीडि़ता की चचेरी बहन ने उसे बताया कि मेरे मोबाइल पर तुम्हारे गा΄व के किसी का फोन आया है जाओ मिल लेना। पीडि़ता मिलने गई तो वहा΄ एक व्यित मिला जिसे वह नही΄ पहचानती थी। आरोपी उसे जबरन बाइक मे΄ बैठाकर रोड किनारे नव निर्मित भवन मे΄ ले जाकर बलात्कार किया। वारदात को अ΄जाम देने के बाद उसे वही΄ छोड$कर आरोपी फरार हो गया। पीडि़ता किसी तरह घर पहु΄ची और मामले की रिपोर्ट लखनपुर थाने मे΄ दर्ज कराई। पुलिस ने बलात्कार मे΄ सहयोग करने के मामले मे΄ महिला सूरजपति पति महेश उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम लोसगी थाना लखनपुर व राधेश्याम गुप्ता पिता स्व. कृपाश΄कर गुप्ता उम्र 35 वर्ष निवासी लखनपुर बाजारपारा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनो΄ के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
