filter: 0; jpegRotation: 0; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0;

अंबिकापुर@शहर में भव्य शोभायात्रा निकालकर किया जवारा विसर्जन

Share


अंबिकापुर, 07 अप्रैल 2025 b(घटती-घटना)। चैत्र नवरात्र के दशमी तिथि पर जवारा विसर्जन कार्यक्रम किया गया। नौ दिनों तक घर में रखे जवारों का विसर्जन मां महामाया मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना के साथ की गई। इस दौरान शहर में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या श्रद्धालु शामिल हुए। रैली में शामिल भक्तों की आस्था ऐसी की देवी मां को खुश करने कोई अपने जीभ में तो कुछ भक्त अपने गाल में लोहे का त्रिशूल आर पार कर झूमते-नाचते मंदिर पहुंचे।
शहर के मायापुर चांदनी चौक के समीप देवी धाम में कई वर्षों से शारदीय व चैत्र नवरात्र में जवारा रखी जाती है। जहां शहर सहित आसपास के बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। चैत्र नवरात्रि के दशमी के दिन सोमवार को बड़े ही धूमधाम से जवारा विसर्जन किया गया। इस दौरान शोभायात्रा मायापुर चांदनी चौक स्थित देवी धाम से निकाली गई। शोभायात्रा शहर के थाना चौक, महामाया चौक होते हुए महामाया मंदिर पहुंच कर विसर्जन किया गया। इस दौरान आस्था का विशेष रूप देखा गया। कई देवी भक्त अपने गाल व जीभ में लोहे का लम्बा त्रिशूल (बाना) छेद कर आर पार कर नाचते गाते दिखे। मायापुर देवी धाम में यह परम्परा वर्षों पुरानी है। परंपरा का निवर्हन कर रहे धाम के पुजारी रामान्दर सिंह ने बताया कि यह परंपरा उनके पूर्वजों के समय से चली आ रही है और पूरे नौ दिनों तक धाम में पूजा पाठ की जाती है। नवरात्रि के नवमी के दिन जवारा विसर्जन के लिए विशाल जुलूस निकाला जाता है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply