कुसमी@मध्यान्ह भोजन में छिपकली गिरने के मामले में…प्रशासन ने की कार्यवाही… प्रधानपाठिका पर गिरी निलंबन की गाज

Share

कुसमी,04 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। विकासखंड अंतर्गत गजाधपुर ग्राम के प्राथमिक शाला तुर्रीपानी में गुरुवार को मध्यान्ह भोजन में छिपकली मिलने की घटना में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है प्रधानपाठिका पर निलंबन की गाज गिरी तो मध्यान भोजन बनाने वाले स्वयं सहायता समुह की महिलाओं को हटा दिया गया,इस तरह की कार्यवाही को देख लगता हैं कि मध्यान्ह भोजन खाने वाले 65 बच्चों के परिजनों का दर्द को जिला प्रशासन ने समझा है और इस तरह की कार्यवाही की गई क्योंकि शासन की बहुत बड़ी योजना है बच्चों के पोषण आहार को लेकर और यही माना जा सकता है कि शासकीय स्कूलों में मीनू के आधार पर स्कूल के बच्चों को विभिन्न प्रकार के पौष्टिक आहार दिया जाता है जिसे देख कर परिजन स्कूल में मिलने वाले आहार से संतुष्ट हो और अपने बच्चों की आहार की चिंता न करते हुए शासकीय स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजे।


Share

Check Also

सूरजपुर@वरिष्ठ नागरिक संघ ने जिला मुख्यालय में 15 जगहों पर किया प्याऊ का शुभारंभ

Share सूरजपुर,19 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सूरजपुर (छ.ग.) द्वारा सूरजपुर शहर मे΄ प्रतिवर्ष समय समय पर …

Leave a Reply