कोरबा,@बालको सेक्टर-5 में अतिक्रमण को लेकर मचा हंगामा-प्रशासन ने संभाली स्थिति

Share

कोरबा,03 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। जिले के कोरबा बालको डेली मार्केट क्षेत्र के बाद अब सेक्टर 5 में भी अतिक्रमण का मामला गरमा गया है। जानकारी के अनुसार बालको सेक्टर 5 विद्यालय के पास खाली जमीन पर बड़ी संख्या में कुछ महिलाएं पहुंचीं और वहां बांस-बल्ली गाड़कर कजा करने लगीं। सूचना मिलते ही बालको प्रशासन हरकत में आया और मौके पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी एवं अधिकारी पहुंच गए। जब प्रशासन ने लोगों को कजा करने से रोका, तो विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया,जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,अतिक्रमण करने पहुंचे लोग आपस में ही जमीन के हिस्से को लेकर झगड़ने लगे। विवाद इस बात पर होने लगा कि कौन कितनी जमीन घेर सकता है। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। अधिकारियों का कहना है कि यह जमीन सरकारी संपçा है और इस पर किसी भी प्रकार का अवैध कजा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, अतिक्रमण करने वाले लोगों का तर्क है कि वे बेघर हैं और रहने के लिए उन्हें यह जमीन चाहिए। पुलिस प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए 112 टीम को बुलाया और मौके पर शांति व्यवस्था कायम की। फिलहाल प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और आगे की कार्यवाही के लिए जांच जारी है।


Share

Check Also

सूरजपुर@वरिष्ठ नागरिक संघ ने जिला मुख्यालय में 15 जगहों पर किया प्याऊ का शुभारंभ

Share सूरजपुर,19 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सूरजपुर (छ.ग.) द्वारा सूरजपुर शहर मे΄ प्रतिवर्ष समय समय पर …

Leave a Reply