बलरामपुर@हाथी के हमले से महिला की मौत

Share

बलरामपुर,02 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ वन परिक्षेत्र के अंतर्गत सिलियारीकोना जंगल में महुआ बीनने गई महिला पर दंतैल हाथी ने हमला कर दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर ही वन विभाग की टीम ने मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की। डिप्टी रेंजर आरपी राही ने बताया कि बुधवार की ग्राम जगिमा जोताड़ निवासी 54 वर्षीय गिधि पहाड़ी कोरवा पति सुखू पहाड़ी कोरवा महुआ बीनने के लिए सिलियारिकोना जंगल गई हुई थी। सुबह करीब 6 बजे एक दंतैल हाथी पहुंच गया महिला से सामना हो गया। दंतैल हाथी ने महिला को मौके पर ही कुचलकर मार डाला। महिला के साथ महुआ बीनने गए बाकी लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। जानकारी मिलते ही वन रेंजर आशामणि मिंज,डिप्टी रेंजर आरपी राही वनकर्मियों के साथ पहुंचकर मृतिका के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि 25 हज़ार रुपए प्रदान किया। मृतिका की लाश को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया। डिप्टी रेंजर आरपी राही ने बताया कि झारखंड से दो हाथी आकर रामानुजगंज में महिला सहित दो लोंगो को हमला किया था। दोनो की मौत हो गई थी इसके बाद एक हाथी शंकरगढ़ के सिलियारिकोना पहुंचकर एक महिला के ऊपर हमला कर दिया महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वनमंडलाधिकारी अशोक तिवारी के निर्देश पर गांव-गांव में लाउडस्पीकर से अनाउंस कराया जा रहा है कि आप हाथियों से दूर रहें। वन विभाग के द्वारा गांव के ग्रामीणों को हाथी दे दूर रहने की समझाइश दी जा रही है।


Share

Check Also

सूरजपुर@वरिष्ठ नागरिक संघ ने जिला मुख्यालय में 15 जगहों पर किया प्याऊ का शुभारंभ

Share सूरजपुर,19 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सूरजपुर (छ.ग.) द्वारा सूरजपुर शहर मे΄ प्रतिवर्ष समय समय पर …

Leave a Reply