अम्बिकापुर@कपड़े में लिपटे मिले नवजात की इलाज के दौरान मौत

Share

अम्बिकापुर,01 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। जशपुर जिले के ग्राम गम्हरिया में कपड़े में लपेटा हुआ जीवित नवजात मिला था। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार जशपुर जिला के बगीचा थाना अंतर्गत ग्राम ऊपर गम्हरिया में नवजात शिशु को जीवित अवस्था में निर्दयतापूर्वक कपड़े में लपेटकर अज्ञात लोगों ने असुरक्षित तरीके से फेंक दिया था। ऊपर गम्हरिया हाईस्कूल के बच्चे खेलते-खेलते बच्चे के रोने की आवाज सुनकर नदी के किनारे पहुंचे तो कपड़े में लिपटा कुछ चीज नजर आया। कपड़े के अंदर से आ रही रोने की आवाज को सुनने के बाद वे घटना दिनांक 31 मार्च को शौच के निकले उदय नायक को इसकी जानकारी दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया था। यहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


Share

Check Also

सूरजपुर@वरिष्ठ नागरिक संघ ने जिला मुख्यालय में 15 जगहों पर किया प्याऊ का शुभारंभ

Share सूरजपुर,19 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सूरजपुर (छ.ग.) द्वारा सूरजपुर शहर मे΄ प्रतिवर्ष समय समय पर …

Leave a Reply