कोरबा@ सुसाइड नोट छोड़कर लापता हुआ कर्मचारी

Share

दो महिला कर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप.
कोरबा,30 मार्च 2025 (ए)।
छत्तीसगढ़ स्टेट इलेक्टि्रसिटी बोर्ड में कार्यरत 33 वर्षीय गोपाल दास बीते 24 घंटे से लापता हैं। गायब होने से पहले उन्होंने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उन्होंने विभाग में कार्यरत दो महिला कर्मियों लीना और रश्मि उसेंडी को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। इस घटना के बाद परिजनों और पुलिस ने उनकी खोजबीन तेज कर दी है। लापता कर्मचारी गोपाल दास ने यह सुसाइड नोट अपने परिजनों और स्टाफ कर्मियों को व्हाट्सएप पर भेजा था। इसमें उन्होंने साफ लिखा कि मेरी मौत के लिए सिर्फ और सिर्फ दो महिला कर्मचारी जिम्मेदार होंगी। इस संदेश के बाद जब परिजनों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। घबराए परिजनों ने तुरंत गांव से आकर सीएसईबी चौकी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। परिजनों का कहना है कि गोपाल दास मानसिक तनाव में थे, लेकिन उन्होंने इतना बड़ा कदम उठा लिया होगा,यह किसी को अंदाजा नहीं था। पुलिस और परिजन युवक की तलाश में जुटे हुए हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
सुसाइड नोट की हो रही पड़ताल
पुलिस अब सुसाइड नोट की सत्यता की जांच कर रही है और यह पता लगाने की
कोशिश कर रही है कि गोपाल दास किन परिस्थितियों से गुजर रहे थे। इसके साथ ही, जिन दो महिला कर्मियों पर आरोप लगाए गए हैं,उनसे भी पूछताछ की जा सकती है। गोपाल दास के परिजन और सहकर्मी बेहद चिंतित हैं और उनकी सुरक्षा को लेकर आशंकित हैं। परिजनों ने पुलिस से जल्द से जल्द उनकी खोजबीन तेज करने की मांग की है।


Share

Check Also

चिरमिरी@मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने सुरजपुर में हुए दोहरे हत्याकांड में पीड़ित प्रधान आरक्षक तालिब के परिवार को 20 लाख रुपए की दी आर्थिक सहायता की स्वीकृति

Share स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री का आभार जताया चिरमिरी 11 जुलाई 2025 …

Leave a Reply