filter: 0; jpegRotation: 0; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0;

अंबिकापुर@राज्यपाल के काफिले में शामिल अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत

Share


परिजन व ग्रामीणों ने जताया विरोध,मुआवजा की मांग

filter: 0; jpegRotation: 0; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0;

अंबिकापुर,28 मार्च 2025 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका के काफिले में शामिल अज्ञात वाहन की टक्कर से एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। राज्यपाल दो दिवसीय सरगुजा प्रवास पर थे। गुरुवार को वह मैनपाट के विभिन्न पर्यटक स्थानों का भ्रमण किया। उल्टीपानी से भ्रमण कर वह लौट रहे थे।
इस दौरान बिसरपानी के पास काफिले में शामिल अज्ञात इनोवा वाहन से महिला की टक्कर हो गई थी। महिला की मौत के बाद शुक्रवार को परिजन व ग्रामीण घटना का विरोध जताया और मुआवजे की मांग की। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। अंबिकापुर व सीतापुर एसडीएम ने परिजन व ग्रामीणों को समझाइश दी और उचित मुआवजा दिलाए जाने का भरोसा जताया।
इसके बाद परिजन शव का पीएम कराकर ले गए। इधर घटना के बाद राज्यपाल ने व्यक्तिगत स्वास्थ्य संबंधी समस्या के कारण शुक्रवार को अपने प्रस्तावित कार्यक्रम को रद्द कर वापस सडक मार्ग से रायपुर चले गए हैं। सुन्नी मझवार पति स्व. नान साय मझवार उम्र 55 वर्ष बिसरपानी थाना कमलेश्वरपुर की रहने वाली थी। दो दिन पूर्व इसके भाई का निधन हो गया था।
भाई के अंतिम संस्कार में शामिल होकर गुरुवार की शाम को अपने घर वापस लौट रही थी। बिसरपानी के पास पहुंची ही थी कि उधर से उल्टी पानी से भ्रमण कर राज्यपाल अपने काफिले के साथ लौट रहे थे। काफिले में शामिल अज्ञात इनोवा ने सडक पार करने के दौरान सुन्नी मझवार को टक्कर मार दी। इससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। कमलेश्वरपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला को इलाज के लिए कमलेश्वरपुर अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
4 गाड़ी से पहुंचे ग्रामीण
हादसे में महिला की मौत के बाद परिजन व काफी संख्या में ग्रामीण चार गाड़ी से मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। ग्रामीणों ने घटना का विरोध जताया। इस दौरान पूरा अस्पताल परिसर पुलिस छावनी में तçदल हो गया। बिसरपानी के सरपंच फुलासो व उप सरपंच ओंकार यादव का कहना है कि राज्यपाल के काफिले में शामिल इनोवा वाहन ने सुन्नी मझवार को टक्कर मारकर फरार हो गया है। उसे तत्काल अस्पताल तक नहीं पहुंचाया गया। जब हमलोगों ने कमलेश्वरपुर थाना प्रभारी को घटना की सूचना दी तो उन्होंने महिला को अस्पताल भिजवया। वहीं परिजन व ग्रामीणों ने दस लाख रुपए मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी की मांग कर रहे थे।
एसडीएम ने ग्राीमणों
के साथ की बैठक

अंबिकापुर व सीतापुर एसडीएम ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक के कक्ष में मृतका के परिजन व गांव के सरपंच व उप सरपंच के साथ बैठक कर समझाइश दी। काफी समझाने के बाद ग्रामीण शव ले जाने को तैयार हुए। जिला प्रशासन की ओर से तत्काल सहायता राशि के रूप में 25 हजार रुपए देने व परिजन व ग्रामीणों की मांग को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।अंबिकापुर एसडीएम फागेश सिन्हा ने महिला की मौत राज्यपाल के काफिले में शामिल वाहन की टक्कर से नहीं होना बताया है। उन्होंने अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत की बात कही है। जबकि परिजन व ग्रामीणों का कहना है कि महिला की मौत राज्यपाल के काफिले में शामिल वाहन की टक्कर से हुई है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply